प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। गुरुवार को जेपीयू के कुलपति प्रो फारूक अली टीडीसी पार्ट थर्ड के परीक्षा का किया गंगासिंह महाविद्यालय और पी सी साइंस महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरन तीन परीक्षार्थी कदाचार करते हुए पकङे गये।उन सबको परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया । गुरुवार को गणित की परीक्षा हुई कुलपति ने कहा कि गंगासिंह महाविद्यालय का हाल नं 1 संदेह के घेरे में है।कुलपति पी सी साइंस महाविद्यालय में गये। वहां पर सभी गणित के परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे।वहां पर भी एक परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित किया गया।रामजयपाल महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि वहां से भी एक निष्कासन हुआ है। कुलपति के साथ निरीक्षण मे समायोजक महाविद्यालय विकास परिषद प्रोफेसर हरिश्चंद्र, परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह भी थे। कुलपति ने कहा कि जिस कक्ष से निष्कासन हो रहा है,उस कक्ष के वीक्षक को जबाब देह बनाया जायेगा,और यदि कहीं बृहद रूप से कदाचार चल रहा है तो वहां की परीक्षा को रद्द करते हुए वहां के केन्द्राधीक्षक को जवाबदेह बनाया जायेगा और केन्द्राधीक्षक पर कार्यवाई की जायेगी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी