राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे मण्डल चिकित्सालय, रेल कर्मियों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत है तथा उनके उच्च गुणवत्तायुक्त इलाज हेतु सदैव प्रयासरत है। इसी क्रम में आज विश्व हृदय दिवस के अवसर पर मंडल चिकित्सालय वाराणसी में आज 29 सितम्बर,2022 को पूर्वाह्न (कार्डिएक) हृदय स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इस हृदय रोग से संबंधित जांच शिविर में बत्रा चिकित्सालय एवं अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा. संजीव शर्मा ने हृदय रोगियों का जांच किया एवं उससे संबंधित सलाह/परामर्श रोगियों को दी। इस चिकित्सा शिविर में कुल 22 हृदय रोगियों की ईसीजी सहित गहन जाँच चिकित्सा संबंधी सलाह दी गई। उन्होंने बताया कि बदलते जीवन शैली का परिणाम है कि आज-कल युवाओं में भी हृदय रोग की शिकायतें बढ़ गईं है,उन्होंने बताया कि थोड़ी सी सावधानी बम।सब को हृदय रोग से बचा सकती है जिसके लिए हम सभी को सुव्यवस्थित दिनचर्या के साथ-साथ संतुलित खान-पान एवं नियमित व्यायाम को अपनाना बहुत आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने बताया कि इसके लिए जंक फूड अधिक चीनी/नमक के सेवन से बचना चाहिए,कम से कम 30 मिनट तेज गति से वॉक करना चाहिए। वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ अब्दुल माबूद के संयोजन में हृदय रोग जाँच शिविर में आये मरीजों को हृदय रोग एवं हृदयाघात से संबंधित रोगो से बचाव हेतु संयमित जीवन शैली अपनाने,सादा पोषक भोजन ग्रहण करने एवं नियमित व्यायाम करने का सुझाव दिया गया।
जाँच शिविर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुनन्दा चतुर्वेदी ने शिविर में आये रोगीयों को अपनी जीवनशैली में सुधार करने और नियमित व्यायाम के लिये प्रोत्साहित करते हुए बताया कि जब कभी भी किसी कर्मचारी को सीने में दर्द और भारीपन,जकड़न,तेज पसीना निकले और घबराहट हो,पैदल चलने पर सीने में भारीपन हो अथवा सीढियां चढ़ने में सांस फुले तो इसे हृदय रोग का लक्षण समझें और तुरन्त चिकित्सक से सम्पर्क करें। उन्होंने बताया कि रेल कर्मचारियों के लिए भविष्य में भी निश्चित अन्तराल के बाद इस प्रकार की जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा ।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण