राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। प्रखंड के बाजितपुर पंचायत के मुखिया संपत राम राही ने एक आवेदन देकर कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा से शिकायत की है।मुखिया ने बताया है कि आरटीपीएस कार्यालय,कृषि कार्यालय और मनरेगा भवन के सामने मनरेगा योजना से मिट्टीकरण ईंट्टीकरण का कार्य ठिकेदार द्वारा कराया जा रहा है।जबकि ये तीनों काम हमारे पंचायत क्षेत्र अधिकार में आता है जिस कार्य हेतु मुखिया से अनुमति प्रमाण पत्र लेना पड़ता है या आम सभा में कार्य पारित कराना जरूरी होता है।लेकिन हमारे साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।मुखिया ने कहा कि मुझे दलित व कमजोर समझकर ऐसा किया जाता है।कार्य नियमों को ताक पर रखकर सिर्फ कागज में ही काम कर राशि भुगतान किया जा रहा है।जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।अगर इन समस्याओं का समाधान शीघ्र ही नियमानुसार नही किया जाएगा तो हम भ्रष्ट कर्मचारी और अधिकारी के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होंगे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी