सर्वधर्म प्रार्थना एवं गाँधी-कथा का वाचन कर स्वच्छता ही सेवा को अपनाने की दिलाई गई शपथ।
बनियापुर(सारण)।राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 153वीं जयंती रविवार को प्रखंड क्षेत्र में धूम-धाम से मनाई गई।सभी सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों एवं कार्यालयों में गाँधीजी की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया।इस दौरान गाँधीजी के तैल चित्र पर माल्यार्पण के बाद उपस्थित लोगो को स्वच्छता ही सेवा को अपनाने की शपथ दिलाई गई।साथ ही सर्वधर्म प्रार्थना का वाचन किया गया।उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्हौली,उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेदौली,प्राथमिक विद्यालय कन्हौली सहित दर्जनों विद्यालयो में एचएम के नेतृत्व में छात्र/छात्राओ ने प्रभात फेरी निकाल दहेज विरोधी नारे लगाये गए तथा गाँधी कथा वाचन एवं गाँधी भजन का गायन किया।साथ ही निबंध,वाद-विवाद,पेंटिंग आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।शिक्षकों के नेतृत्व में बच्चों द्वारा पोषक क्षेत्र के दलित बस्ती में सफाई अभियान भी चलाया गया।मौके पर एचएम राकेश कुमार द्विवेदी,दिलीप रस्तोगी, रामपूजन यादव,संजय प्रसाद,सच्चिदानंद शर्मा,मंजू कुमारी,सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी