- सैकड़ो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण।
- हाथी-घोड़े, बैंड-बाजे एवं अलग-अलग परिधान में शामिल भक्तगण रहे आकर्षण के केंद्र।
बनियापुर(सारण)|नवरात्र की सप्तमी तिथि को प्रखंड के कन्हौली संग्राम स्थित मंशापूर्ण बुढ़िया माई के प्रांगण से विशाल जुलूस निकाला गया।जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया।जुलूस में शामिल हाथी-घोड़े, बैंड-बाजे और देवताओं के प्रतिरूप में शामिल छोटे-छोटे बच्चे आकर्षण के केंद्र रहे।वही अलग-अलग परिधान में शामिल श्रद्धालु भक्तों के जयकारे से पूजा पंडाल सहित आस-पास का माहौल भक्तिमय बना रहा।इस दौरान श्रद्धालु भक्तो द्वारा पूरे विधि-विधान के साथ माता के सप्तम स्वरूप माँ कालरात्रि की पूजा-आराधना की गई।माता का पट्ट खुलने के बाद आचार्यो ने बताया कि कालरात्रि के स्मरण मात्र से ही दानव, दैत्य,राक्षस, भूत, प्रेत आदि पलायन कर जाते है।माता कालरात्रि का स्वरूप जितना भयंकर है।उतना ही ये शुभ फल देती है।इनकी पूजा आराधना से जातक के सभी कष्टों का समूल नाश हो जाता है।मौके पर पूजा समिति के सदस्य दिलीप सिंह,हरेराम गुप्ता,राकेश राय, चंदन राय,दारा राय सहित भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी