तरैया(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के फरीदपूरा गांव स्थित एक मुर्गी फार्म से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 28 पैकेट फ्रूटी अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पीएसआई रविरंजन कुमार ने एक प्राथमिकी दर्ज किया है। जिसमें कहा गया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि फरीदपूरा मुर्गी फार्म में छोटू कुमार सिंह शराब का भंडारण किये हुए है तथा चोरी छिपे शराब बिक्री कर रहे है। सूचना पाकर पुलिस बल के साथ जैसे ही मुर्गी फार्म के पास पहुंचे तो लोग भागने लगे। पुलिस बल के सहयोग से एक व्यक्ति को खदेड़ कर पकड़ा गया। पकड़ा गया व्यक्ति छोटू कुमार सिंह है, जिसने बताया कि विशाल सिंह व मुनटुन सिंह के साथ मिलकर वह शराब का बिक्री करता है। मुर्गी फार्म की तलाशी के दौरान मुर्गी फार्म के अंदर से 08 पीएम के 28 पैकेट अंग्रेजी शराब बरामद हुआ, जिसकी मात्रा 5.040 एमएल था। शराब भंडारण व चोरी छिपे बिक्री करने के आरोप में पुलिस ने तीनों व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार छोटू कुमार सिंह को गुरुवार को छपरा जेल भेज दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा