राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। मानव क्रांति जन आंदोलन के कमेटियों के सदस्यों ने सारण एमएलसी सच्चिदानंद राय के बनियापुर के गाँव लौवा के आवास पर मुलाकात कर मढ़ौरा चीनी मिल के मुद्दे पर बातचीत की साथ ही मील को चालू कराने को ले एक ज्ञापन सौंपा। वहीं इस संबंध में सारण एमएलसी सच्चिदानंद राय ने आश्वासन दिया की आवाज को सदन में उठाएंगे। आपको बताते चले की मढ़ौरा चीनी मिल के आंदोलन मानव क्रांति जनआंदोलन के बैनर तले मढ़ौरा चीनी मिल के प्रांगण से 15 अगस्त से पदयात्रा कर 17 अगस्त को पटना गर्दनीबाग धरना स्थल पर पहुँच कर 17 अगस्त से लगातार 7 सितम्बर तक यानी 23 दिन तक लगातार धरना पर बैठे रहे। वहीं केंद्र सरकार में प्रधानमंत्री, केंद्रीय उद्योग मंत्री, बिहार सरकार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, उद्योग मंत्री, सारण जिला के सांसद, मढ़ौरा विधायक को ज्ञापन सौपा गया है। मौके पर मानव क्रांति जनआंदोलन के संयोजक- वीर आदित्य, सहसंयोजक अतुल प्रताप सिंह, अली अज़गर ज़ुर्रत, अलोक कुमार, पंकज यादव, पिंटू कुमार भारतीय, परमेश्वर सागर, आर्यन राज, आफताब अली, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा