- पीड़िता ने दर्ज कराई प्राथमिकी, पति, सास, ससुर सहित आठ को किया नामजद
राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। दहेज में बाइक की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालवालों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया।मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के हंसराजपुर खुर्द का है। पीड़िता नीतू देवी ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें पति, सास ससुर सहित आठ लोगों को नामजद किया है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया है कि दो वर्ष पूर्व मेरी शादी हिन्दू रीति- रिवाज से संपन्न हुई थी। लगभग एक माह तक सबकुछ ठीक- ठाक रहा।उसके बाद मेरे पति विजय राय, ससुर देवनाथ राय, सास सीता देवी एवं अन्य सदस्यों में रमेश राय, राजेश राय, उर्मिला देवी, रूबी कुमारी एवं प्रतिमा देवी मारपीट करने लगे तथा कहने लगे कि अपने मायके से बाइक के रुपये मांग कर लाओ तब घर में रहने देंगे। जबकि मेरे पिता ने शादी के समय उपहार स्वरूप अपने सामर्थ्य के अनुसार तीन लाख रुपये के सामग्री दिए थे। इस बीच मायके वालों को मैंने फोन पर सारी बात बताई तो मेरे बड़े पापा और चाचा पहुँचे। जिसपर ससुरालवाले उनसे मारपीट करने लगे और मुझे भी मारपीट कर घर से निकाल दिया। दहेज अधिनियम सहित, महिला उत्पीरण सहित अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा