राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की घोषणा के अगले ही दिन मांझी -बनवार पथ के जीर्णोद्धार का कार्य युद्धस्तर पर शुरू हो गया। मालूम हो कि गुरुवार को सांसद ने तीन दिनों के भीतर माँझी-बनवार पथ को अतिक्रमण मुक्त कर उसके जीर्णोद्धार का निर्देश दिया था। सांसद के निर्देश के आलोक में आर ई ओ विभाग द्वारा शुक्रवार की सुबह से ही रोड़ा मिट्टी डालकर सड़क को समतल बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। साथ ही नगर पंचायत कर्मियों द्वारा नाला की सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। सीओ धनंजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को उक्त सड़क पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। बता दें कि ग्यारह अक्टूबर को जेपी जयंती के अवसर पर सिताब दियारा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आगमन होना है तथा उसी दिन रिविलगज में मूर्ति विसर्जन जुलूस की वजह से माँझी छपरा मुख्य सड़क जाम रहने की आशंका के मद्देनजर माँझी बनवार पथ होकर ही बिहार के सभी नेता व पदाधिकारी आदि सिताब दियारा जाएंगे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी