पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक नगर पंचायत क्षेत्र सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मुस्लिम समुदाय के गांवों में मुस्लिम समाज द्वारा ईद मिलादुन्नबी पर्व भाईचारे के साथ रविवार को मनाया गया। विभिन्न मस्जिदों में कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। समाज के लोगों ने नगर पंचायत क्षेत्र और प्रखंड क्षेत्र के बहरौली, तख्त टोला, पूरबटोला, बंसोही,गनौली,ब्राहिमपुर, सुंदर,हरपुर समेत कई अन्य गांवों में जुलूस निकालकर भाईचारे का संदेश दिया।जूलूस में बच्चों की सहभागिता बढ़ चढ़ कर रहीं। इस दौरान मौलाना रेयिजुद्दीन और मौलाना गुलाम नबी सुंदर ने कहा कि इस त्यौहार का असल मकसद पैगम्बर द्वारा दिए संदेश को अपने जीवन में उतारना है।उन्होंने दुनिया में अमन, चैन व शांति का पैगाम दिया है।मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अन्य समुदाय के लोगों से भी ईद मिलादुन्नबी की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए भाईचारे की मिसाल प्रस्तुत की। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा,दारोगा राजेश रंजन, प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार, अंजली प्रकाश, जमादार बृजनंदन प्रसाद समेत अन्य पुलिस अधिकारी दल बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगें रहें।


More Stories
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
नवजात शिशुओं के जन्म के 42 दिनों के अंदर 7 बार गृह भ्रमण करती है आशा कार्यकर्ता
बच्चे अपनी सफलता को अच्छे से सहेजें, अभिभावक बच्चों को अपना कैरियर चुनने में पूरी आजादी दें एवं जरूरी सहयोग करें : आयुक्त