- मवेशी चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर लोगों में आक्रोश
राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बनियापुर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर में स्थानीय लोगों ने रविवार की अहले सुबह कथित तौर पर एक मवेशी चोर को पकड़ पहले जमकर धुनाई की उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। युवक की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें लोग युवक को पेड़ में बांधकर कर लात- घुस्से और थपड़ से बेरहमी से पिटाई कर रहे है। इस दौरान युवक के पास से प्रतिबंधित मांस बरामद होने की भी चर्चा की जा रही है। हालांकि जनादेश एक्सप्रेस वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है।स्थानीय लोगों ने बताया कि इब्राहिमपुर सहित आसपास के इलाकों में बिगत के कुछ दिनों में कई मवेशी की चोरी हो चुकी है। दो दिन पूर्व भी एक मवेशी चोरी होने की बात बताई जा रही है। जिसको लेकर लोग काफी सतर्क और आक्रोशित है। ऐसे में संदिग्द स्थिति में युवक को देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। इस संबंध में थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अबतक लिखित रूप से किसी के द्वारा कोई शिकायत नही की गई। आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी