राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा त्योहरों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु 04028/04027 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर -आनन्द विहार टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी का संचलन आनन्द विहार टर्मिनस से 26 अक्टूबर 2022 को तथा मुजफ्फरपुर से 27 अक्टूबर, 2022 को 01 फेरे के लिये किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।
04028 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर पूजा विशेष गाड़ी 26 अक्टूबर, 2022 को आनन्द विहार टर्मिनस से 12:00 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 15.35 बजे, चन्दौसी से 17.25 बजे, लखनऊ से 23.15 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर 04.45 बजे, छपरा से 07.45 बजे तथा हाजीपुर से 09.20 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर 10.25 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 04047 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी 27 अक्टूबर, 2022 को मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से 13.55 बजे, छपरा से 15.35 बजे, गोरखपुर से 18.45 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से 00.35 बजे, चन्दौसी से 04.30 बजे तथा मुरादाबाद से 05.40 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 10.10 बजे पहुॅचेगीं। इस गाड़ी की संरचना में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी के 11 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोच सहित कुल 24 कोच लगाये जायेगे।
More Stories
15 नवम्बर से वाराणसी मंडल पर दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू गाड़ियों का होगा संचलन
पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा के मिनी स्टेडियम में ‘‘राष्ट्रीय बाल दिवस- 2023’’ का हुआ आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को छठ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी