राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल अन्तर्गत रसड़ा- चिलकहर-फेफना खण्ड के दोहरीकरण के प्ररिप्रेक्ष्य में प्री नान इन्टरलाकिंग तथा नान इन्टरलाकिंग कार्य के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं नियंत्रण निम्नवत रहेगा।
मार्ग परिवर्तन
- अजमेर से 13 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
- जयनगर से 14 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी।
गाड़ियों का नियंत्रण
- 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
- 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी मार्ग में 15 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
More Stories
15 नवम्बर से वाराणसी मंडल पर दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू गाड़ियों का होगा संचलन
पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा के मिनी स्टेडियम में ‘‘राष्ट्रीय बाल दिवस- 2023’’ का हुआ आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को छठ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी