- पीड़िता ने दर्ज कराई प्राथमिकी, दो लोगों को किया नामजद
राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। रंगदारी देने से इंकार करने पर पड़ोसी ने ही पड़ोसी महिला को मारपीट कर जख्मी कर दिया। मामला सहाजितपुर थाना क्षेत्र के पिपरपाती का है। पीड़िता बिगन देवी ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें दो सहोदर भाइयों को नामजद किया है।दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया है कि रात्रि में बगल के ही अमित कुमार मेरे घर में घुस गए और शराब पीने के लिये एक हजार रुपये बतौर रंगदारी मांगने लगे। जब मैंने इंकार किया तो गलत नियत से उठाकर पटक दिए और गले में गमछा डालकर जान मारने की नीयत से दबाने लगे। बचाव में मेरा पुत्र आया तबतक दूसरा आरोपित मनीष कुमार पहुँच उसके साथ मारपीट करने लगा। हल्ला- गुल्ला की आवाज पर आसपास के लोग जुटे तबतक नामजद मेरे गले से सोने का चेन छीन फरार हो गया। वही जाते-जाते केस करने पर जाने मारने की धमकी भी देने लगे।रंगदारी सहित अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी