राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। एकमा प्रखंड व नगर क्षेत्र के सहित जिले भर में प्रारंभिक विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए कक्षा तीन से आठ तक की बुधवार से शुरुआत हुई अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा के दूसरे दिन स्वच्छ व शांतिपूर्ण वातावरण में हिन्दी व संस्कृत विषय की परीक्षा आयोजित हुई। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार मध्य विद्यालय हंसराजपुर, कन्या मध्य विद्यालय एकमा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौसपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय टेसुआर, प्राथमिक विद्यालय राजापुर, रसूलपुर, एकड़ीपुर, आमडाढ़ी, रामपुर, हरपुर, परसागढ़, नवतन, माने, नवादा, एकमा आदि के स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई। प्रथम पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय पाली अपराह्न एक बजे से तीन बजे तक आयोजित हुई। इस दौरान गुरुवार को प्रथम पाली में कक्षा तीन से आठ तक के लिए राष्ट्र भाषा हिन्दी व द्वितीय पाली में कक्षा छह से आठ के लिए द्वितीय भाषा संस्कृत विषय की परीक्षा शांति पूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। इस बीच परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं ने अपने घरों पर पहुंच कर प्रश्न सह उत्तर पत्रक में कुछ प्र्श्नों की छपाई में त्रुटि होने की शिकायत की है। हालांकि संबंधित स्कूलों के शिक्षकों द्वारा छपाई की त्रुटियों वाले प्रश्न पत्र के शब्दों को चिन्हित कर उसे शुद्ध करके छात्र-छात्राओं को परीक्षा कक्ष में ही जानकारी दे दी गई। मध्य विद्यालय गौसपुर में आयोजित परीक्षा में एचएम अनिता पांडेय, शिक्षक दिग्विजय कुमार गुप्ता, ओमप्रकाश यादव, योगेश सिंह, कमल कुमार सिंह, छविनाथ मांंझी, सोनाली नंदा, राज मोहम्मद अंसारी आदि ने परीक्षा का सफल संचालन व वीक्षक कार्य निभाया। एकमा बीईओ रागिनी कुमारी ने बताया कि दूसरे दिन गुरुवार को प्रथम पाली में वर्ग तीन से आठ के लिए राष्ट्रभाषा हिन्दी व द्वितीय पाली में वर्ग छह से आठ के लिए संस्कृत विषय की मूल्यांकन परीक्षा आयोजित हुई। तीसरे दिन शुक्रवार को प्रारंभिक विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों पर आधारित अवलोकन की जाएगी।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण