राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। प्रखंड अंतर्गत दाउदपुर थाना क्षेत्र के कई गांवों में फैला डेंगू का प्रकोप। दिनों-दिन बढ़ते डेंगू के प्रकोप से लोगो मे डेंगू का भय व्याप्त है। इस बीमारी के चपेट में आने से कई लोग बीमार बताये जाते है। मालूम हो कि अचानक मौसम में आये बदलाव के कारण डेंगू मरीजो की संख्या में तेजी से वृद्धि होने लगी है। डेंगू की बीमारी से दाउदपुर के जैतपुर, मदनसाठ, जगतिया बरवा आदि कई गांवों में इस बीमारी का प्रकोप ग्रसित है। इस के चपेट में आने से कई लोग बीमार बताये जाते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मदनसाठ गांव के सुनील सिंह का पुत्र सूरज कुमार सिंह कुछ दिन पहले ही गुजरात से घर वापस आया है। जिसे तेज बुखार व थकावट की समस्या से परेशान था। जहां चिकित्सक से दिखाने व जांच के बाद डेंगू की पुष्टि हुई है। इसी तरह इसी गांव के सुरेंद्र सिंह के पुत्र मंजीत सिंह, जैतपुर गांव के अजय कुमार पाण्डेय का पुत्र आदित्य कुमार पाण्डेय जो एक दो रोज पहले पटना से गांव आया है। जिसको लेकर स्वजनों ने बताया कि आदित्य को चार पांच दिन से पटना में बुख़ार व थकावट की समस्या बनी हुई थी। जब उसे घर बुलाकर डॉ से दिखाने व जांच कराने के बाद बीमारी का पता चला कि डेंगू पोजेटिव है। इसी तरह जगतिया गांव के एक ही परिवार के दो लोग डेंगू की बीमारी से पीड़ित बताये जाते है। बरवां गांव में डेंगू से पीड़ित बताये जाते है। इसके अलावा भी कई अन्य गांवों में उक्त बीमारी से कई लोग पीड़ित बताये जा रहे है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण