राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। 14 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा बुलाऐं गये ‘‘जनता के दरबार में 172 फरियादियों के की समस्याओं व शिकायतों को सुनकर उनके समाधान एवं आवश्यक कार्रवाई करने के लिए संबंधित थानाध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वहीं इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), पु0नि0 राजेश रंजन, पुलिस निरीक्षक (विशेष कार्य पदाधिकारी) एवं पु0नि0 मनोज कुमार सिंह, प्रभारी हिन्दी शाखा एवं पु0नि0 राकेश कुमार सिंह, पुलिस केन्द्र, सारण समेत अन्य संबंधित शाखा प्रभारी/ पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक कार्यदिवस में अपने कार्यालय में आगंतुकों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान हेतु कार्रवाई व प्रयास किया जाता है परंतु प्रत्येक शुक्रवार को यह कार्य विशेष रूप से निर्धारित ‘‘जनता के दरबार में पुलिस अधीक्षक’’ कार्यक्रम आयोजित कर किया जाता है जिसमें बडी संख्या में आमजन अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर आते हैं।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन