राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखंड नगरा के खैरा पंचायत में हर्ल यूरिया के पहली खेप आने से किसानों ने खुशी जताई। हिंदुस्तान उर्वरक एंड रसायन लिमिटेड (हर्ल) का नीमकोटेड अपना यूरिया पहली बार सारण जिला के किसानों को उपलब्ध हुआ है। खैरा स्थित बिहार फर्टिलाईजर एंड सीड्स प्रतिष्ठान के प्रांगण में दर्जनों किसानों एवं बुद्धिजीवियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाया और खुशी का इज़हार किया। जदयू प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद शहाबुद्दीन ने कहा कि हर्ल यूरिया की उपलब्धता से अब बिहार राज्य के सभी जिले के किसानों को यूरिया की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा। खेती-किसानी करने में सहूलियत होगी। मौके पर अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सचिव सोनू आलम, ओम प्रकाश, जावेद आलम, चंदन कुमार, रुस्तम अंसारी, छोटेलाल राय, मो.शेरमुद्दीन, रंगीलाल राय, मो.एकरामूल, मो.यूनुस, रामअयोध्या साह और दर्जनों किसान मौजूद रहे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण