राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सदर प्रखंड के रौजा खीरापट्टी स्थित अपने आवास पर अचानक तबीयत खराब हो जाने के कारण आनन-फानन में परिवार के लोगों के द्वारा शिक्षिका सह समाजसेविका विभा देवी को डॉक्टर के पास चेकअप के लिए ले जाया गया। जहां से स्थिति गंभीर देख कर उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान बीती रात हृदय गति रुकने से 60 वर्षीय शिक्षिका विभा देवी का निधन हो गया। बता दें कि विभा देवी कई वर्षों से लोगों के बच्चों को पढ़ाने का कार्य करती थी। जो स्कूल नहीं जा पाते थे उन्हें स्कूल जाने के लिए प्रेरित भी करती थी और उन्हें पढ़ाया भी करती थी। जैसे ही उनके निधन की खबर मिली पूरा गांव शोक में डूब गया। शुक्रवार को गंगा-सरयू नदी के घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके छोटे पुत्र अजय कुमार तिवारी ने दिया। इसके पहले शिक्षिका विभा देवी के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा