राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के तरैया स्टेट बैंक से 30 हजार रुपए निकाल बैंक से बाहर निकल रही महिला को कुछ उचक्के कागज का बंडल धमा कर 30 हजार रुपए उड़ा लिए है। पीड़िता बलुआ मर्दन निवासी रेखा देवी है। पीड़िता ने बताया कि वह एसबीआई में रुपया निकलने गई थी। बैंक परिसर में ही एक व्यक्ति से अपना निकासी फॉर्म भरवाई फिर तीस हजार रुपए की निकासी कर जैसे ही बैंक गेट से बाहर निकली तो उक्त व्यक्ति महिला के समीप आया और महिला को झांसे में लेकर तीन लाख रुपए रखने की बात कह कर कागज का बंडल धमा कर महिला के तीस हजार रुपए लेकर फरार हो गया।पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत तरैया थाने में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


More Stories
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
नवजात शिशुओं के जन्म के 42 दिनों के अंदर 7 बार गृह भ्रमण करती है आशा कार्यकर्ता
बच्चे अपनी सफलता को अच्छे से सहेजें, अभिभावक बच्चों को अपना कैरियर चुनने में पूरी आजादी दें एवं जरूरी सहयोग करें : आयुक्त