- आक्रोषित लोगों ने किया सड़क जाम
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के तरैया-अमनौर मुख्य सड़क पर पचरौड़ बाजार के समीप शनिवार की रात्री दुकान से पैदल घर जा रहे दंपती को एक पिकअप ने ठोकर मार दी। जिससे दोनों-पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल व्यक्ति 50 वर्षीय रामकिशोर साह व उनकी पत्नी बच्ची देवी है। जिसका प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में कर गंभीर हालत में पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। पटना में उपचार के दौरान घायल रामकिशोर साह की रविवार को मौत हो गई। मृतक का शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। घटना से आक्रोशित परिजनों ने शव को तरैया अमनौर मुख्य सड़क एस एच-104 पर रखकर सड़क को जाम कर दिया। जिससे आवागमन बाधित हो गया। घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष मो. शोएब आलम, मुखिया विनोद सिंह व अन्य ने परिजनो को समझा बुझा कर लगभग आधा घंटे के बाद जाम हटवाया। जिसके बाद पुनः आवागमन बहाल हो सका। इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा