राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। ओपी थाना क्षेत्र के कादीपुर बंगरा गांव निवासी का दिल्ली से घर आने क्रम में आजमगढ़ में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उक्त युवक वशिष्ठ शर्मा के 22 वर्षीय पुत्र विस्वास शर्मा बताया जाता है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दीपावली की छुट्टी होने पर अपने बलिया के एक दोस्त के साथ बाइक से आ रहा था, तभी यूपी के आजमगढ़ के कंधरापुर क्षेत्र के सेहदा गांव के समीप रविवार की दोपहर में अज्ञात वाहन के धक्के से दोनों बुरी तरह घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगो ने आनन फानन में दोनों युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सक ने विश्वास शर्मा को मृतक घोषित कर दिया तथा बलिया निवासी अमरजीत भी गंभीर बताया जाता है। परिजनों ने बताया कि दिल्ली के कई वर्षो से फनीर्चर का काम करता था। मृतक की सूचना वहां के पुलिस के द्वारा फोन से दिया और परिजनों को सूचना मिलते ही दुःखो की पहाड़ टूट पड़ा और शव को लेने के लिए परिजनों दोपहर में निकल गए और सोमवार को पोस्टमार्टम हुआ और देर शाम तक शव को परिजनों को सौफ दिया और परिजन शव को लेकर घर के लिए निकल गए हैं। मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था तथा पिता गांव में ही फनीर्चर का कार्य करते हैं। गणमान्य लोगों ने परिजनों को सांत्वना दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा