राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखंड के नगरा थाना क्षेत्र के तुजारपुर पंचायत अंतर्गत महम्मदपट्टी गांव में बकड़ी चोरी करते दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद गस्ती पर निकली खैरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच दो चोरों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ा थाने ले गई। जानकारी के अनुसार नगरा पटेढ़ा- मार्ग पर महम्मदपट्टी गांव में एक स्कॉर्पियो और एक पिकअप पर सवार बकरी चोर के गिरोहों को ग्रामीणों द्वारा बकरी चोरी करते हुए चोरों देखा और शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद मौका पाकर स्कॉर्पियो पर सवार बकरी चोर गिरोह भाग निकला जबकि वहीं पिकअप पर सवार दो चोर को गांव वालों ने पकड़ कर उनकी धुनाई कर दी। इसके बाद खैरा थाने की पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस तुरंत पहुंच कर दो चोर शेरनी डेरनी थाना क्षेत्र के पीरारी निवासी दुखन महतो के 20 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र कुमार तथा मढ़ौरा निवासी राजू नोट के 23 वर्षीय पुत्र दिनेश नोट को गांव वालों को समझा बुझाकर मुक्त करा थाने लाई। उक्त दोनों चोरों से पुलिस पूछताछ सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी