राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के खैरा थाने की पुलिस ने जगदीशपुर पंचायत के शाहपुर मोड़ पर वाहन जांच के क्रम में बाइक पर लदे 105 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि खैरा थाने की पुलिस शाहपुर मोड़ पर सघन वाहन जांच अभियान चला रही थी इसी क्रम में हीरो होंडा कंपनी की एचएफ डीलक्स बाइक पर सवार दो व्यक्तियों की जांच की गई जिसके बाद उनके पास से 105 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। वहीं बाइक पर सवार दोनों शराब तस्कर गरखा थाना क्षेत्र के मोतीराजपुर निवासी किशोर माझी के 24 वर्षीय पुत्र मिथिलेश माझी तथा सत्रोहन सिंह के 22 वर्षीय पुत्र बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार कर सोमवार की सुबह जेल भेज दिया गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी