मृतुंजय तिवारी। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। अमनौर प्रखंड के भेल्डी थाना क्षेत्र के भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अंचल सचिव तथा समाजसेवी अवधेश कुमार राय की के आज सडक़ दुर्घटना में मृत्यु हो गई यह खबर आग की तरह क्षेत्र में फैल गई लोग सुबह से ही अवधेश राय से पर एक झलक पाने के लिए ललाईट थे जब अवधेश रायपार्थिक शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा तो हजारों की संख्या में महिला पुरुष उनको देखने के लिए लालायितथे अवधेश कुमार राय राजनीतिक तथा शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी पकड़ बनाए हुए थे वे समाज के लिए हार समस्या के समधान करते थे अवधेश कुमार राय को जनता गरीबों के मसीहा के रूप में मानते थे उनके पार्थिव शरीर को एक झलक देखने के लिए इस इलाके के कई बड़े- बड़े दिग्गज नेता मुखिया सरपंच जनप्रतिनिधि जनता व्याकुल थे क्षेत्र में जिधर भी जाए उधर अवधेश राय की चर्चा हो रही है अवधेश कुमार राय को 2 पुत्र.हैं तथा पत्नी मंजू देवी तथा माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है हजारों लोगों ने अवधेश कुमार राय को जो भी देखता ऊनकी आंखों नम हो जाती वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के लोगों ने अवधेश कुमार राय जिंदाबाद जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक अवधेश राय तेरा नाम रहेगा नारे लगाए।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम