राष्ट्रनायक नयूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी। रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में 18 अक्टूबर को रेलवे सुरक्षा बल छपरा व सीआईबी/ छपरा द्वारा ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन छपरा जंक्शन पर निगरानी व चेकिंग के दौरान मुखबिरी सूचना के आधार पर गाड़ी संख्या 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के आगमन के पश्चात प्लेटफार्म संख्या 01 पर पश्चिमी तरफ यात्री सामानों की चोरी करने वाले 01 शातिर अपराधी को चोरी किये गए 01 Redmi – 8A व 01 Realme मल्टीमीडिया मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि बरामद दोनों मोबाइल को पकड़े गए अभियुक्त द्वारा दिनाँक 17 व 18 अक्टूबर की रात्रि में गाड़ी संख्या 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के यात्रियों से चुराया था। बरामद मोबाइल से प्राप्त नंबरों के आधार पर पीड़ित के संबंध में पता करने पर ज्ञात हुआ कि बरामद Redmi 8-A मोबाइल गाड़ी संख्या 15904 के S-3 कोच में यात्रा कर रहे रेल यात्री राजकुमार यादव s/o विष्णुदेव यादव, r/o महकार, थाना- सिमरी बख्तियार पुर, जिला- सहरसा से चुराया गया है। दूसरे मोबाइल में सिम कार्ड न होने व लॉक होने के कारण रेलयात्री के संबंध में जानकारी ज्ञात नही हो सकी। राजकीय रेल पुलिस/छपरा ने अभियुक्त कर खिलाफ अपराध संख्या- 225/22 u/s 414 IPC s/v राजन कुमार बांसफोड़ 18 अक्टूबर दर्ज कर मामले की जांच स.अ.नि. जे.पी.सिंह/रारेपु/छपरा को दे दी है ।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी