राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। खैरा थाना परिसर में बुधवार को दीपावली व छठ पर्व को लेकर सीओ मोहिता सिन्हा, बीडीओ प्रशांत कुमार व थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों को दीपावली व छठ पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। थानाध्यक्ष ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को बताया कि अगर कोई स्थान संवेदनशील हो तो वे इसकी जानकारी पुलिस को दें।साथ ही पदाधिकारियों ने पटाखा बेचने वालो को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि क्षेत्र में पूरी तरह से पटाखा बेचने पर रोक है।अगर कोई बेचता हुआ पकड़ा गया तो उसपर कड़ी करवाई की जाएगी।बैठक में उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस बलों की तैनाती भी की जाएगी। साथ में पुलिस गश्ती प्रतिदिन की ही जा रही है।इस बैठक के अवसर पर योगेंद्र चौरसिया, अमित कुमार, अनिल सिंह, लक्ष्मी चौरसिया, कमरू जमा,अरुणोदय पांडे, उमेश कुमार, अमरेंद्र प्रसाद, सहित अन्य जनप्रतिनिध उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी