- पोशाक पाकर प्रफुल्लित हुईं छात्राएं
राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। प्रखंड के बकवा गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकित छात्राओं के बीच यूनिफार्म का वितरण किया गया। छात्राओं को दो सेट यूनिफार्म के साथ जूते, मोजे, तौलिया, स्कार्फ आदि का वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित बीडीओ राकेश रौशन ने कहा कि एक ही तरह के परिधान रहने से सभी छात्राओं को सामाजिक समरसता एवं अपनत्व का बोध होता है। वहीं बीइओ प्रतिभा कुमारी ने कहा कि आज गरीब छात्रायें भी शिक्षा प्राप्त कर समाज मे अपनी उपयोगिता साबित कर रही हैं। पंचायत के मुखिया सत्येंद्र तिवारी ने कहा कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गरीब छात्राओं को शिक्षित बनाने में मील का पत्थर साबित हो रहा है। इस मौके पर विद्यालय के संचालक कांता राम, वार्डेन कुमारी आशा, परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, रमेश कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी