राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। वाराणसी में भारतेन्दु सभागार में डी आर यू सी सी की बैठक वाराणसी रेल मंडल के वरीय मंडल प्रबन्धक राजाश्रय पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई। सदस्य के रूप में राजेश्वर कुंवर ने जनता से जुड़े विभिन्न समस्याओं के संबंध में रेल प्रशासन एवं सरकार का ध्यान आकृष्ट किया। दिव्यांग जनों के लिए रियायती पास की सुविधा छपरा में हो। सीवान से छपरा के रास्ते पटना के लिए दो जोड़ी गाड़ी सुबह में तथा पटना से सीवान के लिए दो जोड़ी गाड़ी शाम में चलाई जाय। छपरा भटनी सीवान गाड़ी को पुनः चलाया जाय और उसका विस्तार छपरा तक दिया जाय। छपरा से प्रयाग के रास्ते चित्रकूट के लिए एक गाड़ी चलाई जाय। लिच्छवि एवं मौर्य एक्स्प्रेस का ठहराव छपरा कचहरी स्टेशन पर हो। छपरा ग्रामीण स्टेशन पर टिकट घर एवं यात्री गाडियों का ठहराव हो। पटना के रास्ते छपरा से टाटा रांची के लिए एक गाड़ी चलाई जाय। छपरा से मुजफ्फरपुर के लिए गडखा मकेर होकर बनने वाली नई रेल लाईन का काम शीघ्र पूर्ण किया जाय। छपरा से जलालपुर बनियापुर मलमलिया होते हुए रक्सौल को नई रेल लाईन से जोडा जाय। छपरा जंक्शन पर प्लेटफार्म की संख्या बढाई जाय। छपरा जंक्शन पर स्वचालित सीढ़ी हमेशा चलाया जाय। खैरा बाजार से खैरा स्टेशन जाने वाली जर्जर सड़क को शीघ्र बनाया जाय। लोकमान्य तिलक स्टेशन से बनारस स्टेशन के बीच चलने वाली कामायनी एक्स्प्रेस ट्रेन को छपरा तक विस्तार दिया जाय। छपरा के रास्ते दरभंगा से पूणे के लिए चलने वाली सप्ताहिक गाड़ी को सप्ताह में तीन दिन चलाया जाय। छपरा से कोटा के लिए एक गाड़ी चलाई जाय। छपरा जंक्शन एवं छपरा कचहरी स्टेशन के बीच जगदम कालेज ढाला पर ओभर ब्रीज बनाया जाय। छपरा ढाला के पास के अंडरपास में जल जमाव को रोका जाय एवं लाईट की व्यवस्था हो। छपरा और फर्रुखाबाद के बीच चलने वाली छपरा एक्स्प्रेस का नाम महर्षि दधीचि एक्स्प्रेस किया जाय तथा छपरा कचहरी स्टेशन का नाम भी महर्षि दधीचि स्टेशन रखा जाय। कोरोना काल के पहले वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली सारी सुविधाओं को बहाल किया जाय। छपरा के रास्ते सीवान से समस्तीपुर पैसेंजर फास्ट गाड़ी को फिर से चलाया जाय।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण