राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगोलापुर मठिया में चलाए जा रहे चहक कार्यक्रम को ले अभिभावकों की गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने चहक मे अब तक सीखे गए विभिन्न इवेंट्स का प्रदर्शन किया। इससे बच्चों के अभिभावक काफी प्रभावित हुए। बच्चे विद्यालय में विभाग द्वारा दिए गए किट्स का उपयोग कर मनोरंजक ढंग से अपनी सीखी हुई प्रक्रिया को बता रहे थे। मौके पर प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पांडेय ने कहा कि” चहक” सरकार द्वारा निर्देशित कक्षा 1 से 3 के बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम है। जिसमें खेल खेल में बच्चों को सीखने के लिए प्रेरित करना है। मौके पर धीरज कुमार तिवारी, वंदना कुमारी अविनाश तिवारी सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे। वहीं प्रखंड के मध्य विद्यालय संवरी मठ, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जलालपुर, मध्य विद्यालय भटकेसरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खोरोडीह, मध्य विद्यालय सम्होता, मध्य विद्यालय कोपाबेसिक स्कूल बंगरा में भी शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया| बच्चों ने कार्यक्रम के अंतर्गत अब तक सीखे हुए अपने गुणों को प्रदर्शित किया। मौके पर उमेश कुमार सिंह, मणीन्द्र कुमार पांडेय, अमित प्रकाश गिरि, शैलेंद्र कुमार सिंह, इंसाफ अली,अम्बष्ट गुंजन, दिलीप कुमार सिंह, उत्तम कुमार साह ,राजेश कुमार सहित कई अन्य भी थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण