राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में अवस्थित सिह लाइन होटल में अवैध ढंग से अवैध शराब रख होटल संचालक को पुलिस केस में फसाने के मामले में थाना पुलिस ने शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। दर्ज प्राथमिकी में थाना पुलिस जमादार उपेन्द्र प्रसाद यादव ने बताया कि वे गश्ती दल के साथ एन एच 227ए पर गश्त लगा रहे थे कि मोबाईल फोन नम्बर 9431854121 से फोन कर बताया गया कि बंगरा गांव अवस्थित सिंह लाइन होटल में अवैध शराब बेचा जा रहा है तो पुलिस बल के साथ होटल में छापेमारी की गई तो होटल के पीछे काले रंग के प्लास्टिक में तीन पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब बरामद की गई मामले में जब होटल संचालक सिवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के सिकटिया गांव निवासी विशाल कुमार सिंह पिता स्व बालेश्वर सिंह ने बताया कि शराब उसका नहीं है और वह शराब बेचने का धंधा नही करता है वही उसके द्वारा बताया गया कि आधा दर्जन लोगों के साथ बंगरा गांव निवासी प्रमोद कुमार सिंह पिता राजकुमार सिंह के द्वारा शराब रख उसे फसाया जा रहा है जिसमें उसके द्वारा होटल में लगें सीसीटीवी कैमरे में सारी घटना दर्ज होने की बात बताई गयी जब मामले में जांच पड़ताल की गई तो सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मौके पर घटना की मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने भी पहुंच जांच पड़ताल की और होटल संचालक को कानूनी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। मामले में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जांच- पड़ताल और सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा