राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के चैनपुर गांव स्थित एक सरकारी विद्यालय की एक शिक्षिका के साथ कुछ तत्वों द्वारा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। मामला चैनपुर पंचायत के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चैनपुर गलिमापुर का है। जहां विद्यालय में कुछ असामाजिक तत्व के लोगों ने महिला प्रधानाध्यपक के साथ सरकारी कार्य में बाधा उतपन्न कर मारपीट किया है। इस सम्बंध में उक्त विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रियंका भारती ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित शिक्षिका का कहना है कि जब वह कार्यालय में बैठकर विद्यालय कार्य का निपटारा कर रही थी। इसी दौरान मदन राय, सुरेन्द्र राय, विकास कुमार समेत 10-15 व्यक्ति कार्यालय में घुसकर विकास राशि में आये रुपये की जानकारी मांगने लगे और धक्का मुक्की कर मारपीट व गाली गलौज करने लगे। इसी बीच वे लोग विद्यालय के सचिव मंजू देवी के साथ भी अभद्र व्यवहार करने लगे। जब उन्होंने विरोध किया तो उनका बैग छीन कर उसमें रखे सात हजार रुपये निकाल लिये एवं कार्यालय के टेबुल पर रखे रजिस्टर छीन कर फेंक दिये। पिछले दिनों विद्यालय परिसर में लालबाबू यादव ने घुसकर वीडियोग्राफी कर एमडीएम का कार्य प्रभावित किया था। आये दिन असमाजिक तत्वों द्वारा विद्यालय व कार्यालय में आकर धमकी देते है तथा सरकारी कार्य में बाधा उतपन्न करते रहते है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी