संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के सभी इलाको में सोमवार को हर्षोल्लास के साथ प्रकाश पर्व दीपावली मनाई गई। इस दौरान गाँव- गल्ली से लेकर चौक- चौराहे तक की बेहतर ढंग से साफ-सफाई की गई। संध्या बेला में दीपो की जगमगाहट से देर रात तक पूरा क्षेत्र चकाचौंध रहा। वहीं आतिशबाजी की गरगराहट से पूरा इलाका गुंजायमान रहा। हालांकि की अन्य वर्षो की तुलना में इस वर्ष शोर- शराबा वाले पटाखे कम छोड़े गए। दीपावली के अवसर पर धन की देवी माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने को लेकर निजी एवं सार्वजनिक स्थलों पर आकर्षक ढंग से रंगोली बनाई गई। वहीं देर रात तक माता लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की गई। रात तक पूजन-हवन का कार्यक्रम चलता रहा। जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।मुख्य बाजार पर व्यवसाई वर्ग के लोगो द्वारा आचार्यो की देख- रेख में विधिवत रूप से माता लक्ष्मी और श्री गणेश का पूजन- हवन किया गया। जहाँ मुख्यबाजार के अलावे आस-पास के गाँव के भी दर्जनों भक्तगण पहुँच पूजन कार्यक्रम में भाग लिया।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण