मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। मां अंबिका भवानी आमी के धार्मिक न्यास समिति द्वारा एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पटना एम्स व बिहार के प्रसिद्ध चिकित्सकों के द्वारा चिकित्सा जांच की गई। शिविर में आए हुए मरीजों को चिकित्सीय जांच पहुंचाने वालों में आईजीएमएस पटना के नवनियुक्त डायरेक्टर डॉ विंदे कुमार शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ प्रेम कुमार प्रोफेसर मेडिसिन विभाग एम्स पटना, डॉ संजीव कुमार शिशु रोग विशेषज्ञ पीएमसीएच पटना, डॉ सुनील कुमार मेडिसिन विभाग आईजीएमएस पटना, डॉ वरुण कुमार नेत्र रोग विशेषज्ञ आईजीएमएस पटना, डॉक्टर विपुल दंत रोग विशेषज्ञ पटना के साथ ऑन असिस्टेंट आदि। शिविर में सैकड़ों मरीजों के द्वारा अपना चिकित्सा जांच कराया गया शिविर को सफल बनाने में मंदिर न्यास समिति के सचिव श्रीमती आशा देवी, न्यास समिति के सदस्य जनार्दन सिंह चौहान, न्यास समिति के सदस्य राकेश कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह, मंदिर के प्रधान पुजारी भीखम बाबा उर्फ भीखम दास जी, सोनपुर विधानसभा के पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह अध्यक्ष प्रदेश भाजपा अनुशासन समिति, मंदिर न्यास समिति के सचिव के प्रतिनिधि रितेश तिवारी, हरीश तिवारी, हरे कृष्ण राय, राजू सिंह उप मुखिया रामपुर आमी पंचायत, कल्याण तिवारी, संतोष तिवारी का सहयोग अद्वितीय रहा। न्यास मंदिर न्यास समिति के द्वारा चिकित्सा शिविर जांच के आयोजन से आम ग्रामीणों में हर्ष का माहौल व्याप्त है। शिविर समाप्ति के बाद मंदिर न्यास समिति की ओर से चिकित्सा शिविर में आए हुए चिकित्सकों को सम्मानित किया गया इस अवसर पर सोनपुर विधानसभा के पूर्व विधायक एवं प्रदेश भाजपा अनुशासन समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह के द्वारा माता के प्रसाद चुनरी एवं माता का फोटोयुक्त माउंटेन देकर सम्मानित किया।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण