- छठ व्रतियों की उमड़ने वाली भीड़ को लेकर प्रशासन चौकस
राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर मांझी के विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की उमड़ने वाली भीड़ की बेहतर ब्यवस्था को लेकर स्थानीय प्रशासन काफी चौकसी बरत रहा है। बता दें कि लोक आस्था के इस महापर्व छठ व्रत पर पवित्र सरयू के किनारे लगभग एक दर्जन छठ घाटों पर हजारों की भीड़ उमड़ती है। सीओ धनंजय कुमार ने बताया कि अधिकांश घाटों पर स्थानीय समितियों द्वारा साफ सफाई तथा प्रकाश आदि की ब्यवस्था की गई है। वहीं माँझी के प्रसिद्ध राम घाट पर नगर पंचायत द्वारा साफ सफाई बेरिकेटिंग तथा प्रकाश एवम साउंड की ब्यवस्था की जा रही है। उक्त घाट पर डीसीएलआर पुष्पेश कुमार की देखरेख में समुचित पुलिस बलों की तैनाती की जा रही है। साथ ही एनडीआरएफ की टीम एवम स्थानीय गोताखोर नाव के सहारे व्रतियों की सुरक्षा में तैनात किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि तीन दिनों तक निजी नावों के परिचालन पर पूरी तरह पाबन्दी लगा दी गई हैं। मालूम हो कि चार दिवसीय छठ पर्व के मद्देनजर विभिन्न घाटों सैकड़ों व्रतियों व्रती स्नान करने पहुँची। बता दें कि व्रती स्नान के बाद चना दाल कद्दू की सब्जी और चावल का प्रसाद ग्रहण करती हैं। व्रत रखने वाली महिलाओं के प्रसाद ग्रहण करने के बाद ही परिवार के अन्य सदस्य भोजन करते हैं। उधर छठ पर्व के नहाय खाय के मद्देनजर खरीददारी के लिए दिनभर भीड़ भाड़ का माहौल बना रहा।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण