राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के माधोपुर पंचायत के सभी छठ घाटों की सफाई मुखिया सुशील कुमार सिंह द्वारा कराया गया। मुखिया श्री सिंह ने बताया कि माधोपुर पंचायत के सभी गांव में आठ छठ घाट है जिसकी सफाई वे अपने स्तर से कराये तथा आने जाने का रास्ता सुगम बनवाया है, ताकि छठ व्रतियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। इसके अलावे प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी उन्होंने माधोपुर व डुमरी पंचायत के असहाय एवं जरूरतमंद छठ व्रतियों के बीच साड़ी व पूजन सामग्री का वितरण किया तथा सभी परिवारों के बीच नारियल, अगरबती व अन्य पूजन सामग्री का वितरण किया और छठ व्रतियों से आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजन सामग्री वितरण में मुख्य रूप से मुखिया प्रतिनिधि मनी प्रताप सिंह, पंकज चौबे, नंदू, बबलू सिंह, राकेश सिंह, संजीव साह, धर्मेंद्र सहनी, कुणाल राय, गौरव प्रताप सिंह, स्वच्छाग्रही कौशल किशोर सिंह, शिव पारसी साह, देव नारायण महतो, मिथिलेश सिंह, प्रेम सिंह समेत अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी