- शिक्षकों ने सितंबर अक्टूबर के वेतन सहित कई प्रकार के एरियर लंबित होने की बताई बात
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। एसएसए अंतर्गत सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत पंचायत शिक्षकों का छठ महापर्व पर भी वेतन भुगतान नहीं होने से शिक्षकों में रोष व्याप्त है।दीपावली से ही वेतन की आस में टकटकी लगाए नियोजित शिक्षकों का सब्र अब जवाब देने लगा है। हालांकि की दीपावली एवं छठ महापर्व को देखते हुए सरकार द्वारा राज्यकर्मियों को अक्टूबर माह का वेतन दीपावली से पूर्व ही जारी करने का निर्देश दिया गया था। मगर प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों का अक्टूबर माह के वेतन भुगतान की बात कौन कहे,अबतक सितंबर माह का भी वेतन भुगतान लंबित है।जिस वजह से शिक्षकों की दीपावली तो जैसे- तैसे बीती अब छठ भी फीकी पड़ गई है। जबकि कई प्रकार के एरियर का भी भुगतान लंबे समय से बकाया होने की बात शिक्षकों द्वारा बताई जा रही है। सरकार की इस ढुलमुल नीति से शिक्षकों में रोष व्याप्त है। प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक कमरूदीन गौसी, दिलीप राय, राजू कुमार,राजेश राय, मनोज सिंह, सुजीत कुमार सहित दर्जनों शिक्षकों ने बताया कि वेतन भुगतान को लेकर सरकार द्वारा शिथिलता बरती जा रही है। जिस वजह से पर्व त्योहार के दौरान भी समय से भुगतान नहीं हो पाता है।छठ को लेकर प्रायः सभी घरों में पर्व की तैयारियां चल रही है। ऐसे में खर्च की अधिकता बढ़ गई है। जहाँ शिक्षक परिवार को रुपये के अभाव में आत्मग्लानि महशुस करनी पड़ रही है। समग्र शिक्षा मद से होने वाले शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर शिक्षक नेताओं ने जिले में आवंटन नहीं होने की वजह से वेतन भुगतान में देरी होने की बात कह रहे है। जबकि जीओबी मद से मिडिल स्कूल में कार्यरत प्रखंड शिक्षकों का शुक्रवार को अक्टूबर माह का वेतन भुगतान कर दिया गया है। विद्यालयों में एक ही तरह से पढ़ाने वाले शिक्षकों का अलग- अलग कोटि और अलग- अलग तरह से वेतन भुगतान की व्यवस्था को लेकर शिक्षक परिवार सहित बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने भी असंतोष जताया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा