- काशी के बटुक गण्डकी नदी पर करेंगे संध्या गंगा महाआरती
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड के हरपुर कराह गांव स्थित गंडकी नदी तट पर काशी के बटुक के द्वारा गंगा महाआरती मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक और संयोजक राकेश कुमार निकुम्भ ने दी। श्री निकुंभ ने बताया कि लोक आस्था का महापर्व छठ हमारी सांस्कृतिक पहचान है ऐसे में इस महापर्व को 14 वर्षों से महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है जिसकी चर्चा प्रखंड जिला नहीं वरन प्रदेश स्तर पर होती रही है जिसे कायम रखने के लिए इसे 14 वे साल मे भी भव्य सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया गया है। श्री निकुंभ ने बताया कि कार्यक्रम के सफलता के लिए अध्यक्ष धूप नारायण सिंह सचिव विनोद कुमार सिंह सहायक संयोजक अनुज शशांक, सोहराय और सूरज सिंह डब्लू सिंह, राजेश सिंह, रोशन हैं इसके अलावा विपुल, सोनू, सुमन, नितेश और प्रणव के साथ युवकों के टोली को स्वच्छता एवं विधि व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। गण्डकी नदी घाट पर स्वक्षता अभियान चलाया गया, घाट की सफाई की गयी वही अस्तचलगामी अर्घ्य के बाद गंगा आरती और उदयीमान सूर्य के अर्घ्य के पूर्व वाराणसी के बटुकों के द्वारा गंगा महाआरती का आयोजन किया जाएगा।वही 31 अक्टूबर को 121 जरूरतमन्दों के बीच कंबल बितरण किया जाएगा, यह परंपरा यहाँ पिछेले 14 साल से चल रही है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण