- मौके पर दर्जनों भाजपा नेता,कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग रहे उपस्थित
- छठ घाट के निर्माण से व्रतियों में खुशी
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। अघ्यात्मिक क्षेत्र मे कार्य कर जो आत्म संतोष मुझे मिलता उसका वर्णन मैं शब्दों मे नहीं कर सकता। मेरा प्रयास रहता है की जनहित से जुड़े आध्यात्मिक कार्य मे ज्यादा से ज्यादा अपनी सहभागिता निभाउ और इसी को सर्वोपरी मान अपने अबतक के कार्यकाल मे संसदीय क्षेत्र के विभिन्न गांव मे अपनी अनुशंसा से दो हजार से अधिक छठ घाट का निर्माण करा चुका हूँ। उक्त बाते महराजगंज के भाजपा सांसद जर्नादन सिंह सीग्रीवाल ने शुक्रवार को बनियापुर प्रखण्ड के विभिन्न गांवो में 48 लाख की लागत से सांसद मद से निर्मित आधा दर्जन छठ घाट का उद्घघाटन कर छठव्रतियो को समर्पित करते हुए कही। उन्होने बताया की प्रखण्ड क्षेत्र के धनुपुर में 07 लाख 76 हजार, बसंतपुर में 08 लाख 06 हजार, देवलखा भिठ्ठी में 07 लाख 96 हजार, पिंडरा में 07 लाख 96 हजार, डाढ़ीबाढ़ी में 08 लाख 04 हजार और चांदपुर में 08 लाख 04 हजार रुपये की लागत से छठ घाट का निर्माण कराया गया है. जो आज छठ व्रतियो को सर्मपित कर दिया गया। छठ घाटो का उद्धघाटन बैदिक मंत्रोच्चार के बिच सांसद ने फीता काटकर किया। उन्होने उपस्थित लोगो से अपील करते हुए कहा कि छठ पुजा आस्था एवं सर्मपण का कठिन तप है जिसमे हम सबो को छठ व्रतियो की सेवा मे सदैव तत्पर रह साफ सफाई सहित पुजा से जुड़े अन्य कार्यो मे बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। उद्धघाटन के मौके पर दर्जनों भाजपा नेता और कार्यकर्ता सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।
फोटो(घाटो का उद्धघाटन करते सांसद)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा