राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोतर रेलवे वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मण्डल अपने कर्मचारियों एवं रेल यात्रियों के स्वास्थ्य प्रति सचेत है। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० सुनन्दा चतुर्वेदी ने मऊ स्टेशन पर दुर्घटना राहत चिकित्सा यान, संबंधित प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स और स्वास्थ्य इकाई मऊ का निरीक्षण किया। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर आर सिंह एवं डा० नीरज कुमार, चिकित्साधिकारी मऊ डा० पुनीत राव समेत स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे। पूर्व-निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आज मऊ पहुँचीं और दुर्घटना राहत चिकित्सा यान में बचाव एवं राहत से सम्बंधित मेडिकल उपकरणों जैसे ऑगमेंटेड फर्स्ट एड बॉक्स,प्राथमिक चिकित्सा की आवश्यक दवाओं, बॉडी बैग, फोल्डेबल चेयर, पोर्टेबल स्ट्रेचर, ऑपरेशन थिएटर के उपकरण तथा आपातकालीन प्रयोग हेतु आवश्यक दवाओं आदि का निरीक्षण किया गया।
अपने निरीक्षण के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने मऊ स्वास्थ्य केंद्र का गहन निरीक्षण कर हेल्थ यूनिट में मिलने वाली सुख-सुविधाओं का संज्ञान लिया और उपलब्ध संसाधनों की कार्य प्रणाली देखी । इस दौरान उन्होंने आवश्यक दवाओं के स्टोरेज के साथ-साथ एक्सपायरी की जाँच भी की तथा नवीनतम मेडिसीन का प्रबंध करने का सम्बंधित को निर्देश दिया। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर आर सिंह द्वारा मेडिकल कर्मचारियों को जीवन रक्षक उपकरणों के उपयोग का डेमो देकर प्रशिक्षित भी किया गया। इसी क्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ नीरज ने मेडिकल टीम को आपात स्थिति में प्रभावीत व्यक्ति की श्वसन तंत्र (respiratory system) को सुचारू रखने हेतु ‘श्वासोच्छ्वास तंत्र’ में सांस संबंधी अंग जैसे नाक, स्वरयंत्र (Larynx), श्वासनलिका (Wind Pipe) और फुफ्फुस (Lungs) आदि के प्रबंधन की जानकारी दी।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण