- खरना के साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू
- रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे व्रती,सोमवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न होगा छठ पूजा।
- पूजन सामग्री की खरीददारी को लेकर बाजारों पर बढ़ी चहल-पहल।
- संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। चार दिवसीय छठ पूजा अनुष्ठान के दूसरे दिन शनिवार को व्रतियों ने पवित्र और स्वच्छतापूर्ण माहौल में खरना किया।इस दिन व्रती पुरे दिन निर्जला उपवास रहकर सूर्यास्त के बाद मिट्टी के चुल्ले पर आम की लकड़ी से प्रसाद बनाकर स्वयं ग्रहण करते है।जिसके बाद व्रती से आशीर्वाद प्राप्त कर परिवार वाले भी श्रद्धा पूर्वक प्रसाद ग्रहण करते है।खरना के अवसर पर गेहूँ के आटे से बनी रोटी और खीर बनाने की परम्परा है।वही फल और मिठाई भी प्रसाद के रूप में छठी मईया को अर्पित की जाती है।खरना संपन्न होने के साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया।जो सोमवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पण करने के बाद संपन्न होगा।रविवार की शाम व्रती अचताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे।इधर छठ पूजा को लेकर पूजन सामग्री की खरीददारी को लिए एनएच 331 स्थित बनियापुर मुख्य बाजार,सहाजितपुर, पुछरी सहित कई अन्य बाजारों पर पूरे दिन जाम जैसी स्थिति बनी रही।व्रतियों एवं उनके परिजनों के एका-एक बजार पहुँचने और खरीदारी को लेकर दुकानदार काफी उत्साहित दिखे।
घाटो की सफाई में जुटे युवा वर्ग:
प्रशासनिक स्तर पर घाटो की सफाई के लिये पहल नहीं होते देख कई घाटो पर युवा वर्ग स्वयं टोली बनाकर सफाई कार्य में जुट गये।स्थानीय स्तर पर श्रमदान से युवाओ ने घाटो पर मिट्टी की भराई से लेकर अर्घ्य के लिये कुंड खोदकर शुद्ध जल की व्यवस्था एवं सजावट और लाईट की जुगत करने में तन-मन और धन से जुटे है।जिसमे अन्य प्रदेश में रहने वाले लोग जो छठ मनाने को लेकर गाँव-घर पहुँचे है। उनलोगो का भी अपेक्षित सहयोग मिल रहा है।
फ़ोटो( फल और पूजन सामग्री की खरीददारी करते लोग)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा