पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने सोमवार को मशरक थाना और पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मढ़ौरा डीएसपी ने थाना और पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय के विभिन्न मामलों की गहनता से निरीक्षण करते हुए पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत हुए। डीएसपी ने थाने के कंप्यूटर कक्ष, मालखाना, पुरुष हवालात, महिला हवालात व थाना परिसर का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने थाना परिसर में फैली गंदगी पर अपनी नाराज़गी जाहिर किया और थाना परिसर और पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय परिसर में समुचित साफ- सफाई कराने का निर्देश जारी किया। वही थाना परिसर में इधर उधर विभिन्न कांडों में जप्त दो पहिया और चार पहिया वाहनों को समुचित ढंग से सजा कर रखनें का निर्देश जारी किए। पुलिस इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद और थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा से थाने के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली। वही इस दौरान थाने में दर्ज विभिन्न कांडों के अनुसंधानकर्ताओं से कांडों की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिया। डीएसपी ने डायरी को अद्यतन करने तथा अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने अपराध के ग्राफ को भी देखा। न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन करने, हत्या, अवैध शराब और अन्य मामलों में शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया। देर शाम तक मढ़ौरा डीएसपी थाने के विभिन्न कांडों के अनुसंधानकर्ता से बारी बारी से कांडों की समीक्षा की।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण