राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल में कार्यरत महिला वेटलिफ्टर पूनम यादव ने गाजियाबाद में आयोजित खेलो इंडिया यूथ/ जूनियर/ सीनियर महिला वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में 76 किलोग्राम वर्ग में 202 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल प्राप्त कर वाराणसी मंडल का मान बढ़ाया। गाजियाबाद में आयोजित खेलो इंडिया यूथ /जूनियर/ सीनियर महिला वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में पूर्वोत्तर रेलवे का प्रतिनिधित्व कर रही पूनम यादव ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत स्वर्ण पदक जीत कर पूर्वोत्तर रेलवे का गौरव बढ़ाया है। ज्ञातव्य हो कि इस प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे के विभिन्न जोनों से 100 से अधिक महिला पहलवानों ने अलग अलग भार वर्ग में प्रतिभाग किया था। सुश्री पूनम यादव की इस उपलब्धी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने बधाई दी। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी एवं क्रीड़ा अधिकारी श्री समीर पॉल एवं अन्य मंडलीय अधिकारियों ने भी बधाई दी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा