- व्रतियों ने एकादशी पूजन को शुभ फलदायी बताया
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। शुक्रवार को धूम-धाम से देवोत्थान एकादशी मनाई गई। व्रतधारियों द्वारा इस दिन उपवास रहने के बाद रात में पूजा- अर्चना की जाती है। पूजा में सुथनी,शक्करकंद एवं दूध- दही तथा फल से भगवान शालिग्राम की पूजा की जाती है। इस तिथि को तुलसी जी का विवाह शालिग्राम भगवान से हुआ था। इसलिये इसे हरि प्रवोधिनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। ऐसी मान्यता है की भगवान विष्णु क्षीर सागर में सोने के उपरांत चार माह बाद इसी तिथि को जगते है। इसलिये इस एकादशी तिथि को शुभ फलदायी माना जाता है। तथा इस दिन से मांगलिक कार्यो की शुरुआत की जाती है। पंडित बृजभूषण पाण्डेय ने बताया की इस ब्रत को करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के साथ ही साथ सभी पाप कर्मो का नाश हो जाता है और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।
फ़ोटो(देवोत्थान एकादशी पर तुलसी माता को वस्त्र आदि अर्पण करते श्रद्धालु )।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा