- तेज आवाज के साथ आग की लपटें निकलने से मची अफरा- तफरी
- तत्काल विधुत विच्छेद होने के कारण टल गया बड़ा हादसा, जान- माल का नुकशान होने से बचा
- एनएच 331 के चौड़ीकरण का चल रहा है काम
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। मुख्य बाजार बनियापुर के समीप गंडक कॉलोनी के पास उस वक्त अफरा- तफरी का माहौल कायम हो गया। जब एनएच 331 के चौड़ीकरण निर्माण में लगी कंपनी का हाइबा मैटेरिल गिराने के दौरान हाई वोल्टेज तार के चपेट में आ गया। घटना शुक्रवार की पूर्वाहन 11 बजे की बताई जाती है। इस बीच हाइ वोल्टेज तार के आपस में टकराने की वजह से तेज आवाज के साथ आग की लपटें निकलनी लगी।जिस वजह से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर- उधर भागने लगे।वही कुछ देर के लिये सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। जिससे जाम जैसी स्थिति उतपन्न हो गई। गनीमत रही कि जल्द ही बिधुत विच्छेद हो गया और जान- माल का नुकशान होने से बच गया। वरना बड़ी घटना हो सकती थी। हालांकि हाइ वोल्टेज तार आपस मे सटने से वजह से गल गई। जो और भी खतरनाक हो गई। इस बीच दुबारा से पावर शुरू होने पर तार गिरने की अंदेशा को देख स्थानीय लोगों द्वारा मामले की सूचना बिधुत एसडीओ विशाल कुमार को दी गई। जिसके बाद एसडीओ ने तत्काल संबंधित मानवबल को भेज गले हुए तार को दुरुस्त कराया।तब जाकर लोगों ने राहत का सांस लिया।
फ़ोटो(इसी जगह पर हुई थी घटना,तार को दुरुस्त करने में लगे मनावबल)।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण