राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखंड के कादीपुर पंचायत के बन्नी में नौ दिवसीय हमायज्ञ का आयोजन किया। जिसको लेकर शुक्रवार को जलभरी का आयोजन सैकड़ों श्रद्धालुओं भक्तों के साथ किया गया। जहाँ अफौर पोखरा से श्रद्धालुओं ने जलभरी करते हुए श्री शतचंडी महायज्ञ का की शुरुआत किया गया। वही जुलूस में हाथी घोड़े एवं गाजे-बाजे के साथ जुलूस में महिलाएं एवं पुरुषों ने जल भर के जुलूस में भाग लिया वही मौके पर जुलूस में कई डीजे के साथ भगवान शंकर एवं पर्वती जी वीर बजरंगबली, श्रीरामजी-माता सीता, लक्ष्मणजी का रूप में झांकी भी निकाला गया। वही सभी लोगों ने झांकी का आनंद उठाएं। यज्ञ का शुरुआत चार नवम्बर से 12 नवम्बर तक श्री शतचंडी महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जाएगा। नौ दिवसीय महायज्ञ का शुरुआत किया गया है। जिसमें अचार्य पंडित मधुसूदन दुबे एवं आचार्य मुकेश दुबे ,अरुण दुबे, राजेश दुबे, और आचार्य गन भी मौजूद रहेंगे। वही मौके पर श्री शतचंडी महायज्ञ शुरुआत करने में सभी का सहयोग रहा। वही श्री शतचंडी महायज्ञ के कार्यकर्ता के द्वारा बताया गया कि श्री शतचंडी महायज्ञ में संस्कृति कार्यक्रम का भी आगाज किया गया है इसमें भोजपुरी के कई दिग्गज कलाकार का भी आगमन होगा और साथ ही साथ मेले का सुंदरता के लिए झूले का प्रतिबंध एवं शतचंडी महायज्ञ समिति के द्वारा श्रद्धालुओं भक्तों मौजूद थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण