राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। ओपी थाना परिसर में पांच सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। कैमरे से थाने में काम करने वाले पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के कार्य पर निगरानी रखी जाएगी। ओपीध्यक्ष शिवनाथ राम ने बताया कि लगभग एक माह पूर्व ही परिसर में सीसीटीवी का कैमरा, केबल और मॉनिटर लगाया गया था। एक सप्ताह से तीसरी आंख से थाना परिसर की निगरानी हो रही है। उन्होंने बताया कि कैमरे की गुणवत्ता काफी अच्छी है, काफी दूर तक स्पष्ट दिखाई देता है। थाना परिसर में तीसरे आंख से निगरानी होगी। हालांकि करकटनुमा बरामदा होने से दूर तक निगरानी नहीं हो पा रही है। वहीं रोड के तरफ लगाए गए सीसीटीवी कैमरा बंदरों द्वारा क्षतिग्रस्त भी कर दिया गया। जिससे निगरानी में समस्या उत्पन्न हो रही है। बताते चले कि कैमरे लगाने का मकसद थानों में पीड़ितों के प्रति पुलिस के रवैया पर सीधी नजर रखना है। खासकर कैमरों से पुलिस प्रताड़ना और अवैध हिरासत की घटनाओं पर नजर रखी जा सकेगी। पीड़ितों को अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए सही घटना के बाद भी भटकना पड़ता है। ऐसे में शासन ने पुलिस के रवैया पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों का सहारा लिया है। अब थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाए जा रहे हैं। यह हाइटेक कैमरे थानों में मुख्य गेट को कवर करते हुए और मुख्य कार्यालय में लगाए गए हैं। इससे थानों में बाहर गेट पर आने वाले नागरिकों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी और कार्यालय में पुलिस कर्मचारियों की कार्य प्रणाली और उनके बर्ताव पर नजर रहेगी।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण