- प्रथम दृष्टया डूबने से मौत होने की बताई जा रही है
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सहाजितपुर थाना क्षेत्र के अगरौली में घंघरी नदी में उपलाते एक 50 वर्षीय महिला का शव बरामद किया गया। महिला की पहचान मढ़ौरा थाना क्षेत्र के टेहटी निवासी लाइची कुंवर के रूप में की गई।जो पति के मौत के बाद से सहाजितपुर थाना अंतर्गत बंगालीपट्टी में अपने भाई मोतीलाल राउत के घर रहकर गुजर बसर कर रही थी। घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ो लोगों की भीड़ जुट गई।इस बीच सहाजितपुर थाने को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में ले आवश्यक कारवाई पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया।परिजनों ने बताया कि शनिवार की सुबह से ही महिला घर से गायब थी।जिसकी खोजबीन चल रही थी। इस बीच नदी में शव को उपलाते देखा गया। लोगों ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि डूबने से ही महिला की मौत हुई है। इधर घटना को लेकर परिजन शोक-संतप्त एवं काफी मर्माहत दिखे।
फोटो(घटना की जांच में जुटी पुलिस)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा