- एक वर्ष पूर्व का बताया गया है, वायरल वीडियो, वायरल वीडियो को देख लोगों में तरह- तरह की चर्चा
- इस तरह से कैसे सफल होगा शराबबंदी कानून।
राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। शराबबंदी कानून को सफल बनाने की जिम्मेवारी पुलिस के उपर है। मगर जब पुलिसवाले ही खुलेआम शराब का सेवन करने लगे तो आम लोगों के बीच शराबबंदी कानून कितना कारगर होगा। इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। कुछ इसी तरह का मामला सहाजितपुर थाने से निकलकर बिगत दो दिनों से सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा था।जिसमें थाने के एसआई खुलेआम चीखना एवं शराब का सेवन करते हुए मोबाइल पर गाली के साथ बात कर रहे है। हालांकि सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो एवं फोटो को देखने के बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर सहाजितपुर थानाध्यक्ष पिन्टु कुमार के स्वलिखित बयान पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जिसमें एसआई भरत राय एवं सहाजितपुर थाना क्षेत्र के बंगालीपट्टी निवासी मुन्ना सिंह उर्फ मनु सिंह को आरोपित किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में थानाध्यक्ष ने बताया है कि वायरल वीडियो एवं फोटो का सत्यापन करने पर पाया गया कि करीब एक वर्ष पूर्व का वीडियो है। जिसमें एसआई भरत राय एवं स्थानीय मुन्ना सिंह बंगालीपट्टी स्थित एक बैठाका में शराब का सेवन कर रहे है। बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बाद शराब पीना- पिलाना, बेंचना- खरीदना संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसे में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कारवाई की जा रही है।हालांकि एसआई के सस्पेंड होने की भी चर्चा लोगों में जोरशोर से चल रही है।बहरहाल एसआई का शराब पीते वायरल हो रहे वीडियो को देख लोगों में तरह- तरह की चर्चा जारी है।
फोटो(शराब का सेवन करते एसआई का वायरल फ़ोटो)।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण