राष्ट्रनायक न्यूज़।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में सड़क दुर्घटना में घायल एक महिला की इलाज के लिए समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने से नाराज परिजनों ने रेफरल अस्पताल तरैया में जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे परिजनों का आरोप था कि सड़क दुर्घटना में महिला के घायल होने के बाद रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के बाद चिकित्सकों द्वारा छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन छपरा ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं थी, घंटों एंबुलेंस का इंतजार किया गया। लेकिन एंबुलेंस नहीं आई, अस्पताल कर्मियों ने द्वारा बताया गया कि एक एंबुलेंस छपरा गया हुआ है, और एक एंबुलेंस बगल के गांव में हो रहे खेल में किसी नेता की सुरक्षा में लगाई गई है। इंतजार कीजिए एम्बुलेंस आयेगा तो छपरा जाइयेगा। इस संबंध में पूछने पर स्वास्थ्य प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया कि रेफरल अस्पताल में तीन एंबुलेंस है, एक एंबुलेंस खराब होने के कारण मैकेनिक के पास भेजा गया है। वहीं एक एंबुलेंस मरीज को लेकर के छपरा गया है, तथा एक एंबुलेंस सरेया में हो रहे खेल के आयोजन में आए जदयू नेता सलीम परवेज की सुरक्षा में लगाई गई है। वही सड़क दुर्घटना में घायल महिला को मसरख से एंबुलेंस मंगाकर छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा